Lavasa

Lavasa, Khandala, Mumbai, Pune Slideshow: Sandip Patil’s trip to Pirangut (near Pune) was created by TripAdvisor. See another Pune slideshow. Create your own stunning free slideshow from your travel photos.

Saturday, June 20, 2009

मेरे साँसों की आवाज़..

तुझ संग  बिताये पल जैसे एक ख्वाब -
तुझ से थी रौशनी -
और तुझ से ही ज़िन्दगी हसीन.
तेरी मीठी आवाज़ से होता सवेरा -
ढलती तेरी आँखों में शाम.

तेरे जाने से जो
हुआ ज़िन्दगी में अँधेरा,
सोचता हूँ
कब आएगा अब सवेरा.

तुझ सी ना कोई कभी 
न थी, न होगी मेरे लिए.
इस कलम से जलाता हूँ 
अपनी गुजरी ज़िन्दगी के दिए 

खो गया हूँ जालिम दुनिया के सागर में
न कोई कश्ती 
और न कोई किनारा 
ढूँढ रहा मैं 
कोई सहारा.

Posted via email from sandylief

No comments: